गले में चप्पलों की माला, हाथों में हथकड़ी, लेडी कॉन्स्टेबल की वर्दी फाड़ने वाले ‘हैवान’ का ऐसे निकला जुलूस

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले स्थित तमनार में प्रदर्शन के दौरान एक लेडी कॉन्स्टेबल के साथ बर्बरता हुई थी। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रौंगटे खड़े हो गए थे। लेडी कॉन्स्टेबल को आरोपियों ने अर्धनग्न कर दिया था। वह इज्जत की भीख मांग रही थी। पुलिस ने अब मुख्य आरोपी चित्रसेन साहू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उस हैवान का जुलूस निकाला है। दरअसल, वायरल वीडियो में चित्रसेन साहू ने ही लेडी कॉन्स्टेबल के साथ दरिंदगी की थी। वह बार-बार महिला को घसीट रहा था। साथ मारने के लिए चप्पल दिखा रहा था। रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उस हैवान का हाल शहर को दिखाया है। महिला पुलिसकर्मियों ने उसके गले में चप्पलों की माला पहनाईसाथ ही हाथों में हथकड़ी डालकर सड़क पर जुलूस निकाला गया। महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी के चेहरे पर लिपिस्टिक पोत दिया। साथ ही उससे अपमानजनक नारे लगवाए गए। शहर में महिला पुलिसकर्मियां उसे खींच रही थीं। इस दौरान पूरा शहर सड़क किनारे इस हैवान को देखने के लिए उमड़ पड़ी थी। वह निरीह की तरह जा रहा था। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला 8 दिसंबर 2025 को धौराभाठा में हुई एक जनसुनवाई के विरोध से जुड़ा है। JPL कोयला खदान सेक्टर-1 कोल ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के लोग 12 दिसंबर से धरने पर बैठे थे। 27 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे लिबरा चौक पर लगभग 300 ग्रामीण जमा हो गए और सड़क पर बैठकर यातायात बाधित करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख सुबह करीब 10 बजे अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की और उन्हें धरनास्थल पर वापस भेजा। कुछ समय बाद भीड़ बढ़कर करीब 1000 हो गई। भीड़ में शामिल इनलोगों ने महिलाओं के साथ ज्यादती की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *