‘डांस दीवाने 4’ को अपना विनर मिल गया है. 5 जोड़ियों को पछाड़ गौरव शर्मा और नितिन ने ‘डांस दीवाने 4’ की ट्रॉफी अपने नाम की डांस शो ने करीब साढ़े तीन महीने तक एंटरटेन किया. महीनों के इंतजार के बाद दर्शकों को उनका विजेता मिल चुका है. शो के फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट जोड़ियों के बीच ट्रॉफी के लिये कड़ी टक्कर देखने को मिली. जिसमें गौरव और नितिन विजेता बनकर उभरे. दोनों ने पूरे सीजन अच्छा परफॉर्म किया और दर्शकों का दिल जीता. गौरव 22 साल के हैं और दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं. वहीं 19 साल के नितिन बेंगलुरु के रहने वाले हैं. नितिन और गौरव ने डांस दीवाने के लिये अलग-अलग ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में एक साथ परफॉर्म किया और विनर बनकर शो से बाहर आए. दोनों को अलग-अलग डांस फॉर्म में महारत हासिल है. इसलिये जब नितिन और गौरव साथ आए, तो सभी को अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस कर दिया. ट्रॉफी के साथ-साथ गौरव और नितिन को चैनल की तरफ से 20 लाख रुपये इनाम में मिले हैं. कमाल की बात ये है कि नितिन और गौरव दोनों ही एक-दूसरे के स्टेट की भाषा नहीं समझते थे. दोनों पूरे सीजन डांस के जरिये एक-दूसरे से बात करते रहे और आखिरकार वो हासिल कर लिया, जिसके लिये वो शो में आए थे.