पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन (अब अनाया) ने जेंडर चेंज (हार्मोनल ट्रांसफॉर्मेशन) का अनुभव साझा किया है। आर्यन ने 11 महीने पहले हार्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी (HRT) कराई थी। 23 साल के आर्यन ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ताकत खो रहा हूं, लेकिन खुशी पा रहा हूं। शरीर बदल रहा है, डिस्फोरिया (अवसाद, खुशी न होना जैसी स्थिति) कम हो रहा है… अभी भी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन हर कदम मुझे अपने जैसा लगता है।’ आर्यन (अनाया) भी क्रिकेटर हैं। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज है, जो एक लोकल क्रिकेट क्लब, इस्लाम जिमखाना के लिए क्रिकेट खेलते हैं। वे लीस्टरशायर में हिंकले क्रिकेट क्लब के लिए भी काफी रन बना चुके हैं। इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 20 अक्टूबर को ट्रांसजेंडर विमेंस को महिलाओं के प्रोफेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया था। इसके चलते आर्यन (अनाया) अब विमेंस क्रिकेट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।