रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बिलासपुर-रायपुर खंड का विंडो ट्रॉली निरीक्षण किया और रायपुर रेलवे स्टेशन के मेजर रि-डेवलपमेंट कार्यों का जायजा लिया। राजधानी रायपुर में उन्होंने राज्यपाल रमन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से शिष्टाचार भेंट की। महाप्रबंधक ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रदेश में रेलवे की विकास परियोजनाओं, यात्री सुविधाओं के विस्तार, और ट्रेनों के बेहतर संचालन पर चर्चा की। राज्यपाल ने प्रदेश की प्रगति में रेलवे की भूमिका को अहम बताते हुए सराहना की। इसके बाद मुख्यमंत्री से भेंट करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ में चल रहे रेलवे विकास कार्यों और नई परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने रेलवे के विकास को राज्य की प्राथमिकता बताते हुए महाप्रबंधक को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
महाप्रबंधक ने रायपुर स्टेशन में चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के मॉडल लेआउट की समीक्षा की और काम की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य संरक्षा और गुणवत्ता को प्राथमिकता देकर पूरे किए जाएं। तरुण प्रकाश ने रायपुर मंडल सभागार में मंडल रेल प्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने रायपुर मंडल में जारी परियोजनाओं की समीक्षा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ट्रैकमेन गैंग, स्टेशन स्टाफ, लोको पायलट और गार्डों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली और संरक्षा मापदंडों पर सुझाव लिए।