दिल्ली: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

राष्ट्रीय

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। स्कोल्ज दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं। भारत और जर्मनी के बीच 7वां अंतर सरकारी परामर्श (आईजीसी) 25 और 26 अक्तूबर को नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसकी सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज करेंगे। आईजीसी में भाग लेने के लिए ओलाफ शोल्ज गुरूवार देर रात दिल्ली पहुंचे।