रिजवान-बाबर से छक्के लगवा, बारिश न हो… ऊपर वाले ने नहीं सुनी पाकिस्तानी लड़कियों की दुआएँ…देंखे विडियो

अंतरराष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय रोचक

रविवार (13 नवंबर, 2022) को आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया । ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया । इस मैच में शुरुआती झटके लगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हालत नाजुक दिखी । इस बीच, पाकिस्तानी लड़कियों का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियाँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जीत की दुआएँ माँगती दिख रहीं हैं।

वायरल वीडियो में, लड़कियाँ स्कूल की यूनिफॉर्म में नजर आ रहीं हैं। लड़कियों ने हाथ में पाकिस्तान का झंडा भी पकड़ा हुआ है। वीडियो में एक लड़की पाकिस्तान की जीत की दुआ माँगते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन करने की बात कह रही है, जिस पर अन्य लड़कियाँ ‘आमीन’ कहती नजर आ रहीं हैं।देंखे विडियो

बता दें, शुरुआती दो मैचों में हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीदें खत्म हो चुकीं थीं। लेकिन, नीदरलैंड के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँचा था। जहाँ, वह न्यूजीलैंड को हराकर अब फाइनल में इंग्लैंड के सामने है। पाकिस्तान और इंग्लैंड एक-एक बार टी 20 विश्वकप जीत चुके हैं। पाकिस्तान साल 2009 में वहीं इंग्लैंड साल 2010 में टी 20 क्रिकेट का विश्व विजेता बना था। यानी रविवार (13 नवंबर 2022) को जो भी टीम फाइनल जीतेगी वह दूसरी बार टी20 विश्वकप विजेता बनेगी।