GGU कुलपति ने साहित्यकार को मंच से भगाया… नेशनल सेमिनार में खुद की कहानी सुना रहे थे, लेखक बोले-मुद्दे पर लौटिए, इतने में भड़क गए

बिलासपुर : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बुधवार को कुलपति ने ही एक अतिथि को अपमानित कर दियादरअसल साहित्य अकादमी नई दिल्ली एवं हिन्दी विभाग गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समकालीन हिन्दी कहानीः बदलते जीवन संदर्भ पर राष्ट्रीय परिसंवाद रखा गया था। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल अपना आपा खो बैठे और उन्होंने एक साहित्यकार- कथाकार मनोज रुपड़ा को अपमानित करते हुए कार्यक्रम से बाहर निकाल दिया। अचानक कुलपति के बदले रवैये से नाराज होकर कुछ और साहित्यकार भी कार्यक्रम से उठकर चले गए। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में इस घटना को लेकर आज पूरे दिन चर्चा बनी रही। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के आडिटोरियम के एक नंबर हाल में राष्ट्रीय परिसंवाद कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र चल रहा था। यह राष्ट्रीय परिसंवाद साहित्य अकादमी नई दिल्ली एवं हिंदी विभाग गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित था। कार्यक्रम में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल अपना अध्यक्षीय उद्बोधन दे रहे थे। कुलपति प्रो. चक्रवाल बोलते-बोलते विषयांतर हो गए और उन्होंने बीच-बीच में उपस्थित लोगों से पूछा कि, कैसा लगा।

कुलपति प्रो. चक्रवाल महाराष्ट्र नागपुर से आए साहित्यकार, कथाकार मनोज रूपड़ा से पूछ बैठे उन्हें कैसा लग रहा है। इस पर श्री रूपड़ा ने उनसे कहा कि, आप इधर-उधर की जगह विषय पर बात करिए, इतना सुनते ही कुलपति चक्रवाल उखड़ पड़े और उन्होंने आपा खोते हुए साहित्यकार से कहा कि, कुलपति से कैसे बात करना चाहिए आपको नहीं पता, आप निकल जाइए, आपका यहां स्वागत नहीं है।

कुलपति ने कार्यक्रम में उपस्थित यूनिवर्सिटी के लोगों को उन्हें बाहर निकालने कहा। इससे थोड़ी देर के लिए वहां माहौल गरमा गया। साहित्यकार श्री रूपड़ा भी कुछ बोलना चाह रहे थे किन्तु कुलपति ने उन्हें बाहर करने कह दिया और यूनिवर्सिटी के लोग उन्हें बाहर लेकर चले गए। कुलपति के इस रवैये से कार्यक्रम में उपस्थित कुछ और साहित्यकार भी नाराज होकर उठकर बाहर चले गए। इस तरह कुछ देर के लिए कार्यक्रम बाधित रहा और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पूरे दिन यूनिवर्सिटी में इसी घटना को लेकर चर्चा बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *