सिरसा में घग्गर ने मचाई तबाही, रंगोई नाला टूटा…देखे वीडियो

राष्ट्रीय

हरियाणा के सिरसा जिले में घग्गर नदी का जलस्तर 41375 क्यूसेक पहुंच गया है, जो तबाही मचा रहा है। घग्गर नदी से नेशनल हाईवे-9 पर निकलने वाला रंगोई नाला भी बुधवार रात को टूट गया। कई प्रयास के बाद भी इसे बांधा नहीं जा सका, जिस कारण खेतों में जलभराव हो गया।

रंगोई नाला डिंग मोड की ओर टूटा है, जिससे नेशनल हाईवे-9के साथ-साथ पानी जा रहा है। डिंग की BPL कॉलोनी में जल भरने लगा है। वहीं फतेहाबाद से नेशनल हाईवे-9 के साथ आ रहे पानी के सिरसा शहर में पहुंचने के आसार कम हैं, क्योंकि रास्ते में अवरोधक बना दिए गए हैं।

नरेलखेडा के ग्रामीणों ने रात को घेरा थाना
रंगोई नाला टूटने के बाद JCB को लेकर नरेलखेड़ा के सरपंच और महिला SHO के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई। सरपंच के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर नाराज डिंग के 250 लोगों ने रात को थाने का घेराव कर दिया। ग्रामीण सरपंच के साथ हुए दुर्व्यवहार से नाराज थे। मौके पर DSP जगत सिंह भी पहुंचे। कुछ लोगों ने सरपंच और SHO के बीच पैदा हुए मतभेदों को दूर करवाया और समझौता करवाया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।