गाजियाबाद : क्रॉसिंग रिपब्लिक में बेटी के दोस्त की गोली मारकर हत्या, हिरासत में BSF का पूर्व जवान

राष्ट्रीय

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि बीएसएफ के पूर्व जवान ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी बीएसएफ के पूर्व जवान को हिरासत में लिया गया है मामला क्रॉसिंग रिपब्लिक के पैरामाउंट सिंफनी सोसायटी का है शनिवार सुबह करीब 3.30 बजे थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में बीएसएफ के पूर्व जवान राजेश कुमार सिंह ने अपनी बेटी के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी बलिया का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है बताया जा रहा है कि, राजेश की बेटी बीटेक पास थी और फिलहाल नोएडा की एक कंपनी में जॉब करती थी। छह साल पहले उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये मृतक विपुल वर्मा से हुई थी। पिछले कुछ दिनों से हत्यारोपी राजेश की बेटी किसी और लड़के के संपर्क में आ गई थी। बीती रात लड़की अपने दूसरे दोस्त के साथ फिल्म देखने गई थी। इसका पता लगने पर विपुल तैश में आ गया था। रात में वह सोसाइटी के गेट पर लड़की का इतंजार कर रहा था। लड़की जब वापस आई तो विपुल ने उसके साथ गली-गलौज और अभद्रता कर दी। लड़की ने इस बारे में बेंगलुरु में रहने वाले अपने तहेरे भाई को बताया। तहेरे भाई ने अपने चाचा राजेश (हत्यारोपी) को बताया। राजेश दिल्ली से अपने फ्लैट पर पहुंचा और जानकारी ली। वह अपनी लड़की को वहां से ले जाने लगा। इसकी जानकारी लगते ही विपुल भी लड़की के फ्लैट पर पहुंच गया। वहां उसकी लड़की के पिता राजेश से कहासुनी हो गई। विपुल हाथापाई पर उतरा तो राजेश ने पिस्टल से उस पर गोलियां बरसा दीं।