झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आज बड़ा आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की राजधानी रांची को कराची बनाना चाहते हैं. पटना में सिंह ने झारखंड के लोगों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए वोट करने का आग्रह किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन और कांग्रेस रांची को कराची व दुमका, देवघर एवं साहिबगंज जिलों को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं कांग्रेस और उसके सहयोगी हमें बांटना चाहते हैं. मैं झारखंड में अंतिम चरण के मतदान से एक दिन पहले लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी ‘बहू-बेटी’ की सुरक्षा के लिए मतदान करें. झारखंड में दूसरे चरण के तहत बुधवार यानि कि 20 नवंबर को 38 सीटों पर वोटिंग होगी.
हेमंत की सरकार ने रांची को कराची बनाने का काम शुरू किया है लोग नौजवानों के भविष्य को देखकर वोट करें! #hemantsoren #girirajsingh #jharkhand #krachi #jharkhandnews #bihar24x7news pic.twitter.com/0rBP0grzYi
— Bihar24x7 News (@Bihar24x7News) November 19, 2024
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं. उनका मूल उद्देश्य बहुसंख्यक समुदाय के वोटों को बांटना है. लोगों को ऐसा नहीं होने देना चाहिए. वहीं, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बीजेपी और आरएसएस की तुलना “जहर” से करने के बारे में पूछे जाने पर भी केंद्रीय मंत्री ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि खड़गे कांग्रेस की कठपुतली हैं, लेकिन उन्हें ऐसे असंसदीय और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.