गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर

राष्ट्रीय

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और सेशन की शुरुआत से सदन में अडानी और सोरोस सहित कई मुद्दों को लेकर हंगामे का दौर देखने को मिल रहा है. INDIA गठबंधन की तरफ से अडानी मुद्दे को हवा दी जा रही है. बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने सत्ता के पक्ष के नेताओं को तिरंगा और गुलाब देकर प्रोटेस्ट किया था. इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी अडानी की फोटो छपे बैग के साथ परिसर पहुंचे थे अब, भारतीय जनता पार्टी, सोरोस मुद्दे को लेकर संसद में प्रोटेस्ट शुरू किया है. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोनिया और सोरेस का पोस्टर लहराया है. वहीं, विपक्ष की तरफ से भी संसद परिसर में प्रोटेस्ट हो रहा है. विपक्षी सांसदों ने ‘देश बिकने नहीं देंगे’ नारे के साथ संसद में विरोध प्रदर्शन किया है बीजेपी ने 9 दिसंबर को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भारत को कथित तौर पर अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस जैसी ‘अंतरराष्ट्रीय ताकतों’ के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. सोरोस हमेशा से कॉन्स्पिरेसी थ्योरीज के केंद्र में रहे हैं.