उत्तरप्रदेश : लखनऊ में बारिश के दौरान लड़की से बदसलूकी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है किस तरह से लड़की दोस्त के साथ बाइक से जा रही है। पॉश इलाके मरीन ड्राइव में एक फीट पानी भरा था। हुड़दंगियों ने पहले लड़की पर पानी फेंका। फिर बैड टच करने लगे। लड़की बाइक से गिर गई। जैसे-तैसे लड़की ने खुद को संभाला। वह और उसका दोस्त हुड़दंगियों से बचकर निकले। देखते ही देखते पॉश इलाके का ये वीडियो सीएम ऑफिस तक पहुंच गया। जिसके बाद जांच के लिए पुलिस की 3 टीमें गठित हुई। हुड़दंग करने वाले लड़कों की पहचान की। तलाश में पूरे शहर में रातोंरात छापेमारी हुई। 4 आरोपियों को दबोचा। वहीं वीआईपी इलाके में हुई घटना को सीएम योगी ने बेहद गंभीरता से लिया और बड़ा एक्शन लेते हुए दो आईपीएस अफसर DCP पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह, ADCP अमित कुमावत और ACP अंशू जैन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। SHO गोमती नगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया।
.
बारिश में युवती को गिराया, बैड टच… योगी का बड़ा एक्शन….. #लखनऊ में रातोंरात 4 आरोपियों को दबोचा, DCP सहित 3 अफसरों को हटाया, इंस्पेक्टर समेत पूरी चौकी सस्पेंड!#LucknowNews pic.twitter.com/yjJCwIlS8C
— विनय कुमार सिंह (रघुवंशी) (@Vinayksingh_15) August 1, 2024