लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को कहा भाई, शर्म से पानी-पानी हो गया युवक, फिर जो हुआ…Video

पटना के जेपी गंगा पथ पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड एक साथ टकरा गए. इसके बाद लड़की ने एक लड़के को बॉयफ्रेंड मानने से इनकार दिया. साथ ही यह भी कहा कि ‘तुम्हारी औकात नहीं है कि बॉयफ्रेंड बनने की. इसकी बाइक देखो और अपनी बाइक देखो.’ इस पर लड़के ने कहा कि कल रात तक तुम मुझसे बात की हो और आज इसकी गर्लफ्रेंड हो गई. तीनों के बीच लंबी बहसबाजी होती रही. इसके बाद लड़के ने पिस्टल निकाल दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को हेलमेट में लगे कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. घटना मंगलवार की बताई जा रही है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की को लेकर दो लड़कों के बीच सड़क पर जमकर बहस होती दिख रही है. वीडियो में एक युवक ब्लैक शर्ट पहने नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक हेलमेट पहने हुए है, जिसका चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन उसकी आवाज साफ सुनाई दे रही है. वीडियो में लड़की भी मौजूद है और आसपास दो-तीन लोग भी दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में ब्लैक शर्ट पहने युवक लड़की की ओर इशारा करते हुए कहता है, ‘यह लड़की मेरी गर्लफ्रेंड है. कल रात तक हमारी बात हुई है.’ इस पर हेलमेट वाला लड़का जवाब देता है, ‘भाई जब तुम्हारी थी तब थी, अब हमारे साथ है. मेरी कब बनी यह छोड़ो, अभी मेरे साथ है.’

इसके बाद लड़की ब्लैक शर्ट वाले लड़के से कहती है, ‘मैं इसको जानती थी, अब नहीं जानती हूं. तुम मेरे एक्स हो न भाई! हम कहीं भी घूमें, तुम्हें क्यों टेंशन हो रहा है? तुम्हारा औकात नहीं है मेरे साथ रहने का.’ इतना कहकर वह लड़का जिस स्प्लेंडर बाइक से आया था, उसकी ओर इशारा करते हुए कहती है, ‘तुम्हारा औकात यही है.’ हेलमेट वाला युवक स्पोर्ट्स बाइक पर नजर आता है.

इस पर ब्लैक शर्ट वाला लड़का भावुक होते हुए कहता है, ‘कल तक तुम मुझसे बात कर रही थी और आज अचानक मैं तुम्हारा एक्स हो गया? तुमको बताना तो चाहिए था कि ब्रेकअप करना है.’ इस पूरी बहस के दौरान माहौल तनावपूर्ण होता गया और आखिरकार ब्लैक शर्ट वाले युवक ने पिस्टल निकाल ली. इसके बाद वहां मौजूद लोग डर के मारे पीछे हट गए और लड़की हेलमेट पहने युवक के साथ उसकी स्पोर्ट्स बाइक पर बैठकर वहां से चली गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *