पंजाब की युवती की कनाडा में मौत, 4 साल पहले गई थी विदेश

अंतरराष्ट्रीय

पंजाब के संगरूर के रहने वाली एक 24 साल की युवती की कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान 24 साल के अनु मलरा निवासी गांव मानकी (संगरूर) के तौर पर हुई है। अनु कनाडा में वर्क परमिट पर काम कर रही थी। मृतका के पिता गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी करीब चार साल पहले पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी और वर्तमान में वहां वर्क परमिट पर काम कर रही थी। बीते दिन दोपहर में उन्हें अनु के किसी परिचित ने फोन कर बताया कि अनु की तबीयत ठीक नहीं है और कुछ देर बाद ही उन्हें अनु की मौत की खबर मिली। परिवार के अनुसार, अनु पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। पीड़ित परिवार ने केंद्र और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगाई है ताकि अनु का शव भारत लाया जा सके। परिवार का कहना है कि अनु कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में रह रही थी और वहां के कुछ भारतीय छात्र शव को पंजाब लाने में मदद कर रहे हैं, लेकिन सरकार की मदद से यह काम आसानी से हो सकता है।