पंजाब : पटियाला शहर में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया. पटियाला में अपने जन्मदिन पर केक खाने के बाद 10 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया गया है कि केक से हुई फूड पॉइजनिंग के चलते यह अनहोनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने केक की दुकान के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची की मां की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसका जन्मदिन मनाने के लिए केक ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था।
शिकायत में कहा गया है कि केक खाने के तुरंत बाद बच्ची समेत परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी। इसमें कहा गया कि परिवार के अन्य सदस्यों की हालत में अगले दिन सुधार हो गया लेकिन लड़की की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर, दुकान के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 273 (हानिकारक पेय या भोजन की बिक्री) और 304-ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ऑनलाइन केक मंगाया, फिक मातम मनाया!
तो क्या केक खाने से हुई है मानवी की मौत?देखिए ये खबर @Tarannum_Jhn के साथ #Cake #Punjab #IndiaDailyLive pic.twitter.com/1RR9txtmBS
— India Daily Live (@IndiaDLive) April 1, 2024