क्लासरूम में पढ़ते-पढ़ते बेहोश होकर गिरी लड़की, अस्पताल में तोड़ा दम

राष्ट्रीय

गुजरात के सूरत से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक छात्रा क्लासरूम में पढ़ाई कर रही थी, तभी वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई. स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्रा को हार्ट अटैक आ गया था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सूरत के एक प्राइवेट स्कूल का है. यहां गोडादरा इलाके में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी की दो जुड़वां बेटियां आठवीं क्लास में हैं. दोनों क्लास में पढ़ाई कर रही थीं, तभी एक बच्ची बेंच से बेहोश होकर गिर गई.

यह घटना क्लास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें नजर आ रहा है कि क्लास में टीचर मौजूद हैं और बच्ची सबसे आगे वाली टेबल पर बैठी हुई है. वह राइट साइड की ओर झुकती जाती है और नीचे गिरकर बेहोश हो जाती है.

डॉक्टरों ने छात्रा को किया मृत घोषित

बच्ची जब गिरकर बेहोश हुई तो क्लास में सभी घबरा गए. टीचर और अन्य स्टूडेंट छात्रा को उठाने की कोशिश करते हैं, मगर उसे होश नहीं आया. बेहोशी की हालत में छात्रा को इलाज के लिए स्कूल प्रशासन अस्पताल लेकर पहुंचा. अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने छात्रा मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने क्या कहा?

वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल पराग भाई ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली 13 साल की एक छात्रा बेंच से गिर गई थी. क्रिटिकल कंडीशन में उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से छात्रा की मौत की आशंका

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर आरसी जाधव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है. परिवार के मुताबिक, छात्रा को कोई बीमारी नहीं थी. अंदेशा है कि छात्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है या किसी और कारण से हुई है.