गरियाबंद की तीन साल की बच्ची फटाफट बता रही PM, CM और कलेक्टर का नाम… Video

क्षेत्रीय

छतीसगढ़ के गरियाबंद की एक होनहार बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में तीन साल की बच्ची तेजी से सवालों के जवाब देती दिख रही है. इस बच्ची का नाम ट्विंकल निषाद है और यह जिले के पाण्डुका से लगे ग्राम कुटेना के आंगनबाड़ी केंद्र क्लास तीन की छात्रा है. वीडियो में ट्विंकल निषाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, मंत्री, कलेक्टर, देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय फूल, राष्ट्रीय भाषा और कई सवालों का फर्राटेदार जवाब दे रही है बिना रुके यह सब जवाब देती है. जिस उम्र में बच्चे ठीक से बोल नही पाते उसमें यहां के बच्चे शिक्षा जगत का नाम रोशन कर रहे हैं