दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम हड़कंप का माहौल हो गया. एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक पर होते हुए बॉउंड्री के जरिए आगे निकल गई. फिर वहां से कूदकर सुसाइड की धमकी देने लगी. जैसे ही लड़की पर मेट्रो पुलिस और नीचे रोड से गुजर रहे लोगों की नजर पड़ी, उन्होंने शोर मचाना शुरू किया.
मेट्रो स्टाफ और पुलिस ने बड़ी समझदारी से लड़की को बातों में उलझाए रखा. इस तरह स्टाफ और पुलिस ने उसको कूदने से बचा लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो कि शाम करीब 5 बजे का है. पुलिस लड़की से पूछताछ और मामले की जांच कर रही है.
मेट्रो स्टेशन के ट्रैक से कूदने जा रही थी लड़की, पुलिस ने बचाई जान
मामला दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का है। #delhimetro pic.twitter.com/SsKuF595Bo— Abhishek Tiwari (@abhishe_tiwary) December 12, 2023