अजब-गजब प्रेम : नदी में डूबते प्रेमी को छोड़कर निकली लड़की, रातभर फंसा रहा लड़का

क्षेत्रीय

अजब-गजब प्रेम की कहानी छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की सामने आई है। जहां नाबालिक प्रेमी-प्रेमिका ने अपने प्रेम को पूरा करने के लिए जीने मरने की कसमें खाई लेकिन जब मौत सामने आई तो कसमें वादे सब अधूरे रह गए। यह कहानी है रायपुर के नाबालिक लड़के और दुर्ग की नाबालिक लड़की के कच्चे प्रेम कहानी की। यह सिर्फ किस्मत की बात थी कि दोनों जिंदा रह गया। लेकिन जिंदगी भर के लिए प्रेमिका अपने प्रेमी के लिए विलन बन गई। नदी में डूबते प्रेमी को छोड़कर लड़की तैर कर भाग गई, वो तो लड़के का भाग्य अच्छा था कि पानी में रातभर फंसे लड़को को एनडीआरएफ की‌ टीम बचाकर बाहर निकाल लाई।

रायपुर का रहने वाला लड़का दुर्ग की लड़की से मिलने पहुंचा‌ था। दोनों ही देर रात‌ घूमने के लिए शिवनाथ नदी के परपेड़ी पुल के पास पहुंचे थे। जहां आत्महत्या कर अपने प्रेम को अमर करने दोनों नदी‌ पर छलांग लगा दिए। लेकिन किस्मत को दोनों की मौत मंजूर नहीं थी। लड़की‌ तैरना जानती थी, इसलिए तैर कर नदी से बाहर आ गई। लेकिन इस बीच‌ प्रेमी लड़का डूबता रहा, उसने जैसे तैसे पुल का पीपा पकड़कर रात भर इंतजार करता किया। जिसके बाद नदी में डूबते युवक की खबर NDRF की‌ टीम को लगी‌। जिसके बाद‌ सुबह होते की टीम मौके पर पहुंची‌ और लड़के को सुरक्षित बाहर निकाला है। यह पूरा मामला सुबह 3 बजे का बताया जा रहा है। जब दोनों नाबालिग ने यह कदम उठाया‌ था।

इस घटना के बाद NDRF की टीम ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक पुल के पीपा को पकड़ कर बीच नदीं पर फंसा है‌। जिसके बाद तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। जहां से रायपुर के रहने वाले नाबालिग युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। जब लड़के से पूछताछ की गई तो पता चला उसके साथ एक लड़की भी थी‌ जो रात‌ में तैरकर बाहर निकल कर भाग गई।