युवती से होटल में रेप, UP के युवक ने इंस्टाग्राम से की दोस्ती, धमकी देकर वसूले 5 लाख

राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की युवती से UP के युवक ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की, फिर उसे घूमने के बहाने मसूरी बुलाया। इस दौरान उसने युवती की तस्वीरें ले ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर होटल में रेप किया। पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। युवती ने इंस्टाग्राम में जिस युवक से दोस्ती की और उसे अपनी जीवन साथी बनाने का सपना देख रही थी, उस युवक ने शादी का झांसा देकर शहर के होटल में संबंध बनाया और उस पल की वीडियो व फोटो खींचकर ब्लैकमेलिंग करने लगा। आरोपी ने वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख 22 हजार 860 रुपए वसूल लिए। बढ़ती डिमांड के बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार डेढ साल पूर्व युवती अपने परिजन व दोस्तों के साथ मसूरी घूमने के लिए गई थी। जिस होटल में वह ठहरी थी उस होटल में आरोपी अमित तिवारी उर्फ अंकुर पिता राजेंद्र तिवारी मैनेजर था। उस दौरान अमित ने युवती व उसके साथियों की मसूरी घूमने में काफी मदद की थी। आरोपी ने होटल को अपना बता कर युवती को अपने प्रभाव में ले लिया।

बिलासुपर आने के बाद युवती को इंस्टाग्राम में अमित तिवारी उर्फ अंकुर का फ्रेंड रिक्वेस्ट मिला। दोनों के बीच बातचीत दोस्ती में बदल गई और फिर प्यार हो गया। युवती से मिलने के लिए अमित तिवारी उर्फ अंकुर बिलासपुर पहुंचा और एक होटल में उसे मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और धोखे से उस पल की फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जब आरोपी को गिरतार कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी अपना खुद का होटल खोलना चाहता था। युवती को ब्लैकमेल कर वसूल किए रुपए उसने होटल मैनेजमेंट का तरीका सीखने में खर्च कर दिया है।