अमेरिका के टेक्सस की रहने वाली एला रोज़ ने सिर्फ 13 साल की उम्र में एक ऐसा शौक पाल लिया, जिसने उसे 23 साल की उम्र में अमीर बना दिया है. वो कुछ हाई एंड स्टोर्स के बाहर फेंके जाने वाले कचरे के डिब्बों को खंगालती है और उसका कहना है कि इनमें उसे ऐसे आइटम्स भी मिलते हैं, जो ऑनलाइन हज़ारों-लाखों में बिक जाते हैं. एला का कहना है कि वो बिक चुके आइटम्स, डोनेट किए गई चीज़ों और बड़े-बड़े ब्रांड्स की रिजेक्टेड चीज़ों को इकट्ठा करती है और इसे ऑनलाइन बेच देती है कई बार उसे फेंकी गई चीज़ों में से महंगे आइटम्स भी मिल जाते हैं. अब तक सबसे महंगे आइटम के तौर पर उसे 50000 रुपये की कीमत का डायसन एयररैप और वैलेंटिनो का 44 हज़ार रुपये का ट्रेनर मिल चुका है इन सामानों को बेचने के बाद उसकी कमाई आराम से बिना सीज़न के भी 45 हज़ार रुपये प्रति महीना तक हो जाती है. वहीं अगर सीज़न शॉपिंग और त्यौहारों का हो, तो वो महीने के 9 लाख रुपये तक काम लेती है. वो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भी अपने काम से जुड़े वीडियो डालती है, जिससे इंस्पायर होकर कई लोगों ने कचरे में अपना हाथ आजमाया और उन्हें भी कीमती चीज़ें मिली हैं. एला बताती है कि उसके परिवार ने पहले तो उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन ये उसकी हॉबी थी और उसने इससे पैसे कमाने शुरू कर दिए.
