वाराणसी में आहत लड़के ने गंगा में कूद जान दी; दोनों पुलिसकर्मी लाइन हाजिरवाराणसी में पुलिस वालों ने एक युवक को पीटा। लड़की से थप्पड़ मरवाए। सरेआम हुई बेइज्जती के बाद युवक ने गंगा में कूदकर जान दे दी। परिजनों ने देर रात शव सड़क पर रखकर हंगामा किया। इसके बाद दरोगा और कॉन्स्टेबल ने बताया गया कि विशाल सोनकर फल-सब्जी का ठेला लगाता था। सुबह विशाल ठेले के पास था, तभी नगवां क्षेत्र की एक छात्रा साइकिल से वहां से निकली। ठेले के सामने आने पर विशाल ने छात्रा पर कुछ टिप्पणी कर दी। छात्रा ने साइकिल रोक कर उसकी बात का विरोध किया। फिर सड़क पर ही दोनों में कहासुनी और झगड़ा होने लगा। परिजन तहरीर लेकर इंस्पेक्टर, दरोगा और सिपाही पर केस दर्ज कराने की जिद को लेकर अड़े रहे। वे थाने जाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते थे। सूचना मिलते ही एसीपी मौके पर पहुंचे। परिजनों से तहरीर लेकर मामला शांत कराने का प्रयास किया लेकिन सभी कार्रवाई पर अड़े थे।
युवक के परिजनों को लंका थाने जाने से रोकने का कुछ नेताओं ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस की परिजनों से तीखी नोकझोंक भी हुई। परिजन थाने जाने पर अड़े रहे। जब तमाम अधिकारियों के समझाने पर भी परिजन नहीं माने तो डीसीपी और एडीसीपी मौके पर पहुंचे।