गाजियाबाद में ब्लॉक रजापुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से सोमवार रात तीन छात्राएं लापता हो गईं। इसमें एक छात्रा 7वीं और दो छात्राएं 8वीं कक्षा में पढ़ती हैं। सोमवार रात तीनों हॉस्टल में मौजूद थीं और अपने-अपने कमरों में सोई थीं। CCTV में एक साथ बैग लेकर जाती दिखीं ब्लॉक रजापुर के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में मंगलवार सुबह पहुंची सिहानी गेट थाना पुलिस जांच करती हुई। जब हॉस्टल में लगे CCTV कैमरे चेक किए गए तो तीनों छात्राएं एकसाथ बैग लेकर जाती हुई दिखाई दी हैं। पुलिस जारी कर रही है
#गाजियाबाद में ब्लॉक रजापुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से सोमवार रात तीन छात्राएं लापता
▶️इसमें एक छात्रा सातवीं और दो छात्रा आठवीं कक्षा में पढ़ती थीं
▶️सोमवार रात तीनों हॉस्टल में मौजूद थीं और अपने-अपने कमरों में सोई थीं
▶️मंगलवार सुबह तीनों छात्राएं मिसिंग पाई… pic.twitter.com/hFAAi2Cow9— सच्चा युग अखबार गाजियाबाद (@sacchayugnewz) September 10, 2024