गर्लफ्रेंड के साथ घूमना है…डोनेशन करें’…जयपुर में दीवारों पर चिपके मिले UPI स्कैनर वाले पोस्टर

राजस्थान के जयपुर शहर की दीवारों पर इन दिनों एक अनोखा पोस्टर लोगों को हैरान कर रहा है. पोस्टर पर लिखा है ‘HELP ME गर्लफ्रेंड के साथ घूमने जाना है, डोनेशन करें’. पोस्टर के साथ एक UPI स्कैनर क्यूआर कोड भी लगा है. इस अजीबोगरीब डोनेशन कैंपेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है शहर के पत्रिका गेट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, गौरव टॉवर सीटी जैसे पर्यटन स्थलों पर ऐसे पोस्टर चस्पा किए गए हैं इन पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर कुछ युवा पैसे भी डाल रहे है. बताया जा रहा है कि यह कारनामा राहुल प्रजापत नाम के युवक ने किया है, जो अपने PNB बैंक अकाउंट में डोनेशन ले रहा है. ऐसे में प्यार में क्राउड फंडिंग की ऑनलाइन ट्रिक को युवा ‘प्रेमी स्टार्टअप’ नाम दे रहे है.

हालांकि यह स्टंट फेमस होने की चाह है या वाकई में इमोशनल फ्रॉड इसकी पुष्टि नहीं करते हैं, लेकिन इतना तय है कि राहुल प्रजापत ने सोशल मीडिया पर तहलका जरूर मचा दिया है. लोग इस अजीबोगरीब डोनेशन अपील को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. किसी ने लिखा ‘प्यार में पड़े, खर्चे से डरे…अब भिख से कर रहे इंतजाम’ तो कोई कह रहा ‘भाई को नोबेल प्राइज़ दो, प्यार के लिए मेहनत तो कर रहा है’.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *