गर्लफ्रेंड के घरवालों ने हाथ-पैर बांधकर अगवा कर बेरहमी से पीटा, फिर डाली जूतों की माला

राष्ट्रीय

उत्तरप्रदेश : मुरादाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया यहां गर्लफ्रेंड के घरवालों ने 21 वर्षीय युवक को अगवा कर लिया. इसके बाद कार में डालकर उसे पाकबड़ा इलाके में ले गए, जहां बंधक बनाकर उसे जमकर पीटा गया. गले में जूते-चप्पल की माला डाली युवक करीब नौ घंटे बाद आरोपियों के चंगुल से छूटा. युवक के पिता ने सिविल लाइंस थाने में आठ नामजद और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने लड़की के पिता और दो चाचा को गिरफ्तार कर लिया है. अगवानपुर के एक मोहल्ले में रहने वाला 21 साल का युवक अपने पिता के साथ देसी दवाएं बेचने का काम करता है. युवक के पाकबड़ा क्षेत्र में रहने वाली लड़की से प्रेम संबंध थे. लड़की के परिवार से उसकी रिश्तेदारी है. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन नहीं हो पाई. लड़के के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और कर दी. एक दिन युवक की पत्नी ने उसका मोबाइल देखा तो उसमें युवक और उसकी रिश्तेदार युवती का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो था. पत्नी ने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी. मायके वालों ने आपत्तिजनक फोटो लड़के की गर्लफ्रेंड और उसके घरवालों को जाकर दिखाए.

इसके बाद 30 मार्च को प्रेमिका ने लड़के को कॉल किया. यह कॉल उसके परिजनों ने कराया था. जैसे युवक पहुंचा तो उसे किडनैप कर लिया गया. आरोपी उसे गाड़ी में डालकर पाकबड़ा ले गए और वहां रस्सी से बांधकर जमकर पीटा, जूते चप्पल की माला डाल दी.. फिलहाल प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस मामले में एसपी सिटी कहना है कि थाना सिविल लाइंस में केस दर्ज किया गया है