अपनी तकनीक और नैतिक मूल्यों की वजह से चर्चा में रहने वाला जापान इन दिनों एक ऐसी ही अजीबोगरीब स्कीम की वजह से सुर्खियों में है शायद ही कभी इस तरह का ऑफर सुना होगा. हालांकि एक एशियन देश में ही लड़कियों को सरकार की ओर से गांव के मर्दों से शादी करने पर पैसे देने की स्कीम जारी की गई. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक जापान की सरकार ने शादियों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की स्कीम लाई थी, जिसकी वजह से उन्हें विपक्ष का घोर विरोध झेलना पड़ गया. जापान की सरकार ने जो प्लान तैयार किया था, उसके मुताबिक लड़कियों को प्रोत्साहित किया जा रहा था कि वे 600,000 yen यानि 3 लाख 52 हज़ार रुपये ले लें और गांव के लड़के से शादी कर लें. चूंकि जापान में गांव से होने वाले पलायन की वजह से कई जगहों पर पूरा का पूरा इलाका ही खाली हो चुका है. ऐसे में सरकार ने उन लड़कियों को इंसेंटिव ऑफर किया था, जो टोक्यो छोड़कर ग्रामीण इलाके में शादी करके जाएंगी. इसके लिए टोक्यो की 23 नगर परिषद में आने वाली लड़कियां योग्य मानी गई थीं. सरकार लड़कियों के आने-जाने और उनके मैचमेकिंग ईवेंट तक का खर्चा उठाने को तैयार थी. इस स्कीम को लेकर विपक्ष और सोशल मीडिया पर भी लोगों का काफी विरोध देखने को मिला. इसकी वजह से सरकार को अपनी स्कीम वापस लेनी पड़ गई. चीन में इस तरह की स्कीम काफी सामान्य हैं. मार्च में यहां के गुआंगडॉन्ग प्रांत में लोगों को शादी और बच्चे पैदा करने पर पैसे ऑफर किए गए थे. यहां तक कि 25 साल या उससे यंग लड़कियों के शादी करने और बच्चे को जन्म देने पर भी पैसे ऑफर किए जा रहे थे. चूंकि जापान में जन्म दर घट रही है और आबादी बूढ़ी हो रही है, ऐसे में सरकार ऐसी स्कीम्स के ज़रिये पॉपुलेशन को प्रमोट करना चाहती है.