उत्तरप्रदेश : देवरिया में आर्केस्ट्रा में काम करने वाली दो युवतियों ने एक दूसरे से शादी रचा ली जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है. साथ में डांस करते हुए दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि साथ जीने-मरने की कसमें खा ली और मंदिर में जाकर शादी रचा ली.
इस समलैंगिक शादी में एक ने सेहरा पहना तो दूसरी लड़की ने दुल्हन बनकर मेंहदी रचाई. इस शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बंगाल के साउथ 24 परगना की रहने वाली दोनों लड़कियां यूपी के देवरिया के लार क्षेत्र में आर्केस्ट्रा ग्रुप में डांसर का काम करती हैं.
दोनों लगभग नौ सालों से एक साथ काम कर रही हैं. दोनों ने बताया कि वो आपस में बहुत प्रेम करती हैं और एक साथ पति-पत्नी की तरह जिंदगी बिताना चाहते थे. इसकी जानकारी उनके परिजनों को भी है. दोनों ने कहा कि हमलोगों ने एक मंदिर में शादी कर ली है
इनके द्वारा दिया गया शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है. एक का नाम जयश्री (उम्र- 28 वर्ष) और दूसरी लड़की का नाम राखी दास (उम्र- 23 वर्ष) है. दोनों ही पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के अक्षयनगर में रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली हैं.
दोनों ने शपथ पत्र में कहा है कि उन्होंने आपसी रजामंदी से शादी कर रही हैं. जयश्री राउल नाम की युवती दूल्हे के वेष में और राखी दास दुल्हन के वेष में आर्केष्ट्रा संचालक मुन्ना पाल के साथ प्राचीन भगड़ा भवानी मंदिर पंहुची और वहां शादी करके पुजारी से आशीर्वाद लिया.
#देवरिया
समलैंगिक शादी का मामला,आर्केस्ट्रा में एक साथ काम करने वाली दो लड़कियों ने मंदिर में हिंदू रिवाज से की शादी। pic.twitter.com/NCeN8EGKuI— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) January 9, 2024