चाइनीज मांझे से कटा युवती का गला, बाल-बाल बची जान

क्षेत्रीय

मकर संक्रांति के मौके पर देश के कई हिस्सों में पतंगबाजी शुरू हो जाती है। कई जगह तो सामूहिक पतंगबाजी प्रत्योगिताएं भी आयोजित की जाती है। हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मकर संक्रांति की तैयारियां शुरू हो चुकी है, बाजार रंग-बिरंगी पतंगों और मांझों से सजे हुए हैं।

कई राज्यों ने चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। लेकिन रायपुर के बाजारों में चाइनीज मांझा की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है और पुलिस इससे पूरी तरह से बेखबर है। चाइनीज मांझे से अब तक कई लोग पनी जान गवां चुके हैं इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया गया है। हाल ही में खबर आ रही है कि एक युवती इस चाइनीज मांझे का शिकार हो गई है और उसे काफी गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि, उसकी जान बचाई जा चुकी है।

रायपुर में बिक रहे चाइनीज मांझे ने एक युवती को अपना शिकार बना लिया है। दरअसल, गुरुवार को अंकिता निगम सरकार पंडरी, राजातालाब के पास से शाम लगभग 4.30 बजे अपनी स्कूटी से कही जा रही थी। उसी समय वह चाइनीज मांझे की जद में आ गई। चलती स्कूटी पर उसने खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन युवती का गला कट गया और उसकी चार उंगलियां भी काफी जख्मी हो गई।

घटना के तुरंत बाद उसे पास के शंकर नगर स्थित आरोग्य अस्पताल पहुंचाया गया। वहां तुरंत उसका इलाज किया गया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि उस अस्पताल में पहले से मांझे से जख्मी हुए चार और लोग इलाज करा रहे थे।

हादसे में पीड़िता की जान बाल-बाल बच गई है। इसके बाद अंकिता ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कुछ संगठन भी लगातार चाइनीज मांझे को पूरी तरह से प्रतिंबधित करने की मांग उठाते रहते हैं लेकिन फिर भी चोरी छिपे इसका व्यापार होता रहता है। अब तक रायपुर पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई शुरू नहीं की है, जिसके चलते आए दिन इससे राहगीरों के जख्मी होने की खबरें मिलती रहती हैं।

राज्य सरकार हुई सख्त
हालांकि, मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लगातार चाइनीज मांझा बेचने वालों को चेतावनी दी जाती है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई चाइनीज मांझा बेचता हुआ पकड़ा गया तो उनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी यानी उसका घर जमींदोज कर दिया जाएगा।