एमी जैक्सन की शादी की पहली झलक सामने आई, इटली के अमाल्फी कोस्ट में हुई इंटीमेट वेडिंग

मनोरंजन

सिंह इज ब्लिंग, एक दीवाना था और 2.0 जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं एमी जैक्सन ने 23 अगस्त को बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से शादी कर ली है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं। एमी जैक्सन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शादी की तस्वीरें शेयर कर लिखा है, सफर बस शुरू ही हुआ है। बताते चलें कि एमी ने इटली के अमाल्फी कोस्ट में बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक से क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की है। एमी जैक्सन ने वेडिंग सेरेमनी में अलबर्टा फेरेटी की डिजाइनर गाउन पहनी थी। ऑफ-शोल्डर नेकलाइन वाली कस्टम गाउन के साथ लेसी वील में एमी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।