अंबिकापुर : अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है, जिसकी शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की गई थी. बकरा चोरी होने की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. शातिर चोर 18 लाख की लग्जरी कार से 120 किलो के बकरे को चोरी करके ले गए हैं. बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है, जिसको लेकर भाजपा नेता का प्रतिनिधिमंडल एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सौंपा है रघुनाथपुर स्थित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है. बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था. कहा ये भी जा रहा है कि बकरा सिर्फ बोल नहीं पता था, लेकिन वह सभी काम कर लेता था जो एक इंसान करता है. भाजपा नेता का बकरे से काफी लगाव था. अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूसी फैली है
भाजपा नेता के बकरा चोरी के मामले में एडिशनल एसपी पुलिस कुमार ने बताया है कि बकरा चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है और यह टीम चोरों के काफी करीब पहुंच गई है. जल्द ही चोरों को पड़कर बकरे को बरामद कर लिया जाएगा.
बकरा चोरी का एक अनोखा मामला, बकरा मालिक ने थाने में दी शिकायत…कार्रवाई नहीं हुई, तो एसपी से लगाई गुहार #Surguja #Chhattisgarh pic.twitter.com/ZXhEc2DQfX
— News18 Chhattisgarh (@News18CG) February 17, 2024