जन्माष्टमी के दिन गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. गोल्ड के दाम 59 हजार रुपये से नीचे आ गया है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो डॉलर इंडेक्स में तेजी की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 105 के लेवल पर है. वास्तव में फेड की ओर से संकेत दिए गए हैं कि आने वाली मीटिंग में ब्याज दरों में पॉज लगाया जाएगा. जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स में इजाफा देखने को मिला है और गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में इजाफा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में भारत के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतें क्या हो गई हैं. साथ ही देश के अलग-अलग शहरों में गोल्ड और सिल्वर के स्पॉट प्राइस कितने हैं.
वायदा में गोल्ड 59 हजार रुपये से नीचे
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत कारोबारी सत्र के दौरान 59 हजार रुपये के नीचे आ गया. आंकड़ों के अनुसार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर गोल्ड की कीमत 70 रुपये की कटौती के बाद 59018 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड के दाम 58998 रुपये पर आ गया था. वैसे आज गोल्ड 59043 रुपये पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले गोल्ड की कीमत 59088 रुपये पर बंद हुए थे. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
देश के बड़े शहरों में 24 और 22 कैरेट गोल्ड के दाम
बेंगलुरु 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60160 रुपये और 22 कैरेट 55150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
चेन्नई 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60490 रुपये और 22 कैरेट 55450 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
दिल्ली 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60310 रुपये और 22 कैरेट 55300 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60160 रुपये और 22 कैरेट 55150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60160 रुपये और 22 कैरेट 55150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
पुणे 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 60160 रुपये और 22 कैरेट 55150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
वायदा बाजार में चांदी भी हुई सस्ती
एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर चांदी की कीमत 205 रुपये की गिरावट के साथ 72267 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है. वैसे कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत 72169 रुपये के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंची. आज चांदी के दाम 72265 रुपये पर ओपन हुए थे. एक दिन पहले चांदी की कीमत 72472 रुपये पर बंद हुई थी. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.