मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने तस्करी के ज़रिए अवैध रूप से लाया गया 13.56 करोड़ रुपये की कीमत का 22.14 किलोग्राम सोना जब्त किया है. यह सोना विभिन्न यात्रियों द्वारा अवैध रूप से लाया गया था. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और रविवार के बीच मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर की गई कार्रवाई के दौरान सोने की तस्करी के 20 मामले सामने आए और जिनमें ग्यारह यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है.
