सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया जा रहा. घरेलू मार्केट के साथ विदेशी बाजारों में भी दोनों की कीमतों में तेजी है. क्योंकि डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में नरमी देखने को मिल रही. साथ ही निवेशकों की नजर आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों पर भी है. नतीजनत, ग्लोबल मार्केट में सोना 2025 डॉलर के पार निकल गया है.
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में हल्की तेजी है. MCX पर सोने की कीमत 60 रुपए की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा. 10 ग्राम का भाव 62535 रुपए पर पहुंच गया है. इसी तरह चांदी की कीमत भी करीब 230 रुपए बढ़ गई है. MCX पर एक किलोग्राम चांदी का रेट 75000 रुपए के पार निकल गया है
इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2053 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा. चांदी भी उछल गई है. कॉमैक्स पर इसकी कीमत 24.41 डॉलर प्रति ऑन्स पर है.