Gold price today, 28 October 2022 : सोना स्थिर से मजबूत, चांदी में तेजी का रुख, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

व्यापार

Gold price today, 28 October 2022 : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भावों में स्थिरता देखी जा रही है. वहीं चांदी के भाव में उछाल दर्ज किया गया है. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 10 रुपये की तेजी के साथ 50,747 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 157 रुपये की तेजी के साथ 58,435 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है.

बता दें, गुरुवार को सोना दिसंबर वायदा 50,737 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं. चांदी दिसंबर वायदा 58,278 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 0.20 फीसदी यानी 3.26 डॉलर की मजबूती के साथ 1664.92 डॉलर प्रति औंस पर है. चांदी 0.27 फीसदी यानी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 19.60 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर और लखनऊ में 22 कैरेट सोने के रेट 47,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै में 22 कैरेट सोने के रेट 47,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.