Gold price today, 15 December 2022 : यूएस फेड ने दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसके बाद वैश्विक बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. जिसका असर आज घरेलू वायदा बाजार में देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 314 रुपये की गिरावट के साथ 54,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 1076 रुपये की गिरावट के साथ 68,226 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है.
बता दें, गुरुवार को सोना फरवरी वायदा 54,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 69,302 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 15.76 डॉलर की जोरदार गिरावट के साथ 1,793.97 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं, हाजिर चांदी 0.38 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.31 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही है.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, वडोदरा और विजयवाड़ा में 22 कैरेट सोने के रेट 50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर,, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, गुड़गांव, गाजियाबाद और नोएडा में 22 कैरेट सोने के रेट 50,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. वहीं, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सेलम, वेल्लोर, तिरुपुर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, नोएडा, गुडगांव, गाजियाबाद, वोडदरा, अहमदाबाद, नागपुर, सूरत और नाशिक में चांदी के रेट 71,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. जबकि, चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, बेल्लारी, कटक, दावनगिरी, मेंगलोर, मैसूर और भुवनेश्वर में चांदी के रेट 74,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.