Gold Price Today: सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर उछल गई है. वहीं, वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर फ्लैट ट्रेड कर रहा है. आज शुकवार 25 नवंबर, 2022 की सुबह 10:23 बजे गोल्ड फ्यूचर 13 रुपये या 0.02% की मामूली गिरावट लेकर 52,658 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था. इस दौरान इसका एवरेज प्राइस 52,709.69 रुपये पर दर्ज हुआ. क्लोजिंग 52,671 रुपये पर हुई थी. सिल्वर फ्यूचर इस दौरान 168 रुपये या 0.27% की तेजी के साथ 61,825 रुपये पर था. एवरेज प्राइस 62,005.02 रुपये पर था. पिछले सेशन में यह 61,993 रुपये पर बंद हुआ था.
दिल्ली सर्राफा बाजार में क्या थीं कीमतें
गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमतों में उछाल आई थी. वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच सोना 323 रुपये बढ़कर 53,039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 639 रुपये बढ़कर 62,590 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold (999)- 5,271
– 22 KT- 51,145
– 20 KT- 4,691
– 18 KT- 4,270
– 14 KT- 3,400
– Silver (999)- 62,266
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 52,713 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 52,502
– 916- 48,285
– 750- 39,535
– 585- 30,837
– Silver- 62,266
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज हुई. यूएस गोल्ड 5.60 डॉलर या 0.32% की तेजी के साथ 1,760.40 डॉलर प्रति औंस पर था. इस दौरान सिल्वर 0.297 डॉलर या 1.40% की तेजी के साथ 21.526 डॉलर प्रति औंस पर था.