Gold Price Today, 21 December 2022: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से सोने-चांदी मजबूती, जानें- आज क्या हैं 22 Kt सोने के रेट?

व्यापार

Gold price today, 21 December 2022: ग्लोबल मार्केट में आज सोने-चांदी के भावों में जोरदार उछाल आया है. जिसका असर घरेलू वायदा बाजार पर देखा जा रहा है. हालांकि, घरेलू बाजार में उतना उछाल नहीं दर्ज किया गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 46 रुपये की मजबूती के साथ 54,944 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 88 रुपये की तेजी के साथ 69,730 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.

बता दें, मंगलवार को एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 54,898 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. जबकि एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 69,642 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 28.86 डॉलर के जोरदार उछाल के साथ 1,815.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. जबकि हाजिर चांदी 1.03 डॉलर की मजबूती के साथ 24.02 डॉलर प्रति औंस पर नजर आई है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर, विशाखापतनम, भुवनेश्वर, कटक और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने के रेट 49,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 49,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, तिरुपुर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. सूरत में 22 कैरेट सोने के रेट 49,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, पटना, गाजियाबाद, गुड़गांव, नोएडा अहमदाबाद, सूरत, नागपुर और नाशिक में चांदी के रेट 69,300 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. वहीं, चेन्नई, कोयंबटूर, मैसूर, कटक, दावनगिरी, बेल्लारी, मेंगलोर, सलेम, वेल्लोर भुवनेश्वर में चांदी के रेट 72,500 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.