Gold price today, 12 December 2022 : ऊपरी स्तरों से बिकवाली और ग्लोबल मार्केट से मिले नकारात्मक संकेतों से आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 135 रुपये की गिरावट के साथ 54,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स चांदी मार्च 197 रुपये की गिरावट के साथ 67,841 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
बता दें, पिछले कारोबारी सत्र में सोना फरवरी वायदा 54,295 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी मार्च वायदा 68,038 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में सर्राफा के रेट
ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोना 9.59 डॉलर की गिरावट के साथ 1,787.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, हाजिर चांदी में 0.18 डॉलर प्रति औंस की गिरावट आई है और यह 23.30 डॉलर प्रति औंस पर है.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल और पुणे में 22 कैरेट सोने के रेट 49,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, , मदुरै, कोयंबटूर, सेलम, वेल्लोर और त्रिची में 22 कैरेट सोने के रेट 50,540 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.
चांदी के रेट
मुंबई, कोलकाता, पुणे में चांदी के रेट 67,800 रुपये प्रति किलो पर हैं, जबकि, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में चांदी के रेट 67,700 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, वेल्लोर और सेलम में चांदी के रेट 73,100 रुपये प्रति किलो पर हैं.