नई दिल्ली : भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना और चांदी के भाव तेजी पर सवार हैं. आज मंगलवार 27 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.07 फीसदी तेजी पर है. चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज हरे निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 69,000 रुपये ऊपर कारोबार कर रही है. पिछले कारोबारी सत्र यानी सोमवार को एमसीएक्स पर सोने का रेट 0.20 फीसदी तेजी के साथ और चांदी का भाव 0.07 फीसदी तेजी के साथ बंद हुअ था.
मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) सुबह 9:10 बजे तक कल के बंद भाव से 40 रुपये बढ़कर 54,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. आज सोने का भाव 54,764 रुपये पर खुला था. कल सोने का भाव एमसीएक्स पर 109 रुपये की तेजी के साथ 54,683 रुपये पर बंद हुआ था.