Gold Price Today, 30 Dec: नए साल पर महंगी रहेगी सोने की खरीदारी, 55,000 रुपये/10gm के करीब पहुंचा रेट

राष्ट्रीय

Gold Price Today: सोना गिरावट के बावजूद एक बार फिर 55,000 के करीब पहुंच गया है. नए साल पर सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो आपको शॉपिंग महंगी पड़ने वाली है. वायदा बाजार में तो सोना 55,000 का लेवल टच कर ही रहा है, सर्राफा बाजार में भी इसकी कीमतें ऊपर चढ़ी हुई हैं. वो भी तब मेटल लाल निशान में था. आज सुबह गोल्ड फ्यूचर वायदा बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग कर रहा था, वहीं, सिल्वर में अच्छी-खासी गिरावट आई थी. अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 21 रुपये के नुकसान के साथ 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 464 रुपये की गिरावट दर्शाती 69,117 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

IBJA पर गोल्ड-सिल्वर के रेट
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं

Gold Jewellery Retail Selling Rate

– Fine Gold (999)- 5,465
– 22 KT- 5,334
– 20 KT- 4,864
– 18 KT- 4,427
– 14 KT- 3,525
– Silver (999)- 67,840

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

IBJA के कल के क्लोजिंग रेट

– 999- 54,651 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 54,432
– 916- 50,060
– 750- 40,988
– 585- 31,971
– Silver- 67,840

(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

एमसीएक्स पर क्या रहा सोने-चांदी का भाव?
वायदा बाजार में भी सोना गिरावट के साथ सपाट कारोबार करता रहा. सुबह 10:30 के आसपास गोल्ड 43 रुपये या 0.08% की गिरावट के साथ 54,928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसमें थोड़ी रिकवरी दर्ज हुई, लेकिन फिर यह लाल निशान में ही रहा. इसका एवरेज प्राइस 54,922 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज हुआ. पिछले सेशन में क्लोजिंग 54,971 रुपये पर हुई थी. अगर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो इसमें 177 रुपये या 0.25% की गिरावट आई थी और यह 69,590 रुपये के स्तर पर था. इसका एवरेज प्राइस 69,659 रुपये पर दर्ज हुआ. पिछले सत्र में क्लोजिंग 69,767 रुपये पर हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मेटल्स की कीमतों पर नजर डालें तो दोनों ही धातु यहां पॉजिटिव में थे. यूएस गोल्ड 10.20 डॉलर या 0.56% की तेजी के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं, सिल्वर 1.72% की तेजी के साथ 24.25 डॉलर प्रति औंस पर था.

बढ़ सकते हैं सोने के दाम
आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ सकते हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बैंक ऑफ जापान सहित प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने मुद्रास्फीति के बारे में चिंता व्यक्त की है और अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है. निवेशकों की निगाह, अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर होगी.