Gold Price Today, 27 January, 2023: सोने में गिरावट, चांदी के भावों में मजबूती, जानें- आज आपके शहर में क्या हैं 10 ग्राम सोने के रेट?

व्यापार

Gold price today, 27 January, 2023: वैश्विक बाजार में आज सोने-चांदी में कमजोरी देखी जा रही है. जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है. वायदा बाजार में ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव भी देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना फरवरी वायदा 232 रुपये की गिरावट के साथ 56,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. वहीं, एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 245 रुपये की गिरावट के साथ 57,220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है. एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 66 रुपये की तेजी के साथ 68,742 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ नजर आया है.

बता दें, पिछले कारोबारी सत्र में एमसीएक्स सोना फरवरी वायदा 56,962 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स सोना अप्रैल वायदा 57,465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स चांदी मार्च वायदा 68,676 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के भावों में कमजोरी दर्ज की गई है. हाजिर सोना 23.57 डॉलर की गिरावट के साथ 1,924.85 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया है. वहीं, हाजिर चांदी 0.14 डॉलर की कमजोरी के साथ 23.83 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, पुणे, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, कटक, अमरावती, गुंटूर, काकीनाड़ा, तिरुपति, कडप्पा, अनंतपुर, वारंगल, विशाखापतमन, निजामाबाद, राउरकेला, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, और संभलपुर में 22 कैरेट सोने के रेट 53,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में 22 कैरेट सोने के रेट 53,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, सलेम, वेल्लोर, त्रिची और तिरुनेलवेली में 22 कैरेट सोने के रेट 53,81 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. भिवंडी, लाटूर, वसई-विरार और नासिक में 22 कैरेट सोने के रेट 53, 140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं. पटना, सूरत, मेंगलोर, दावनगिरी, बेल्लारी और मैसूर में 22 कैरेट सोने के रेट 53,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं.

चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, नासिक, सूरत, गुड़गांव गाजियाबाद, नोएडा, औरंगाबाद, कोल्हापुर, सोलापुर और लाटूर में चांदी के रेट 72,600 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं. चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै, तिरुपुर, काकीनाड़ा, त्रिची, तिरुनेलवेली, सलेम, वेल्लोर, नेल्लोर, संभलपुर, कटक, गुंटूर, कडप्पा, खम्मम, विशाखापतनम, राउरकेला, वारंगल, दावनगिरी, बेल्लारी, बरहमापुर, और अनंतपुर में चांदी के रेट 75,000 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं.