Gold price today, 7 October 2022 : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही है, जबकि चांदी के भाव मजबूत बने हुए हैं. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 0.04 फीसदी यानी 21 रुपये की कमजोरी के साथ 51,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 0.42 फीसदी यानी 255 रुपये की मजबूती के साथ 61,601 रुपये प्रति किलो पर है.
बता दें, गुरुवार को सोना दिसंबर वायदा 51,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी दिसंबर वायदा 61,346 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 0.11 फीसदी यानी 1.91 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,710.18 डॉलर प्रति औंस पर है. वहीं, हाजिर चांदी 0.69 फीसदी यानी 0.14 डॉलर की मजबूती के साथ 20.74 डॉलर प्रति औंस पर है.
भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-
शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
मुंबई ₹47,850 ₹52,200
नई दिल्ली ₹48,000 ₹52,360
कोलकाता ₹47,850 ₹52,200
बेंगलुरु ₹47,900 ₹52,250
हैदराबाद ₹47,850 ₹52,200
केरल ₹47,850 ₹52,200
पुणे ₹47,880 ₹52,230
बड़ौदा ₹47,880 ₹52,230
अहमदाबाद ₹47,900 ₹52,250
जयपुर ₹48,000 ₹52,360
लखनऊ ₹48,000 ₹52,360
चांदी के रेट
चेन्नई ₹66500.00
मुंबई ₹61600.00
नई दिल्ली ₹61600.00
कोलकाता ₹61600.00
बेंगलुरु ₹66500.00
हैदराबाद ₹66500.00
केरल ₹66500.00
पुणे ₹61600.00
बड़ौदा ₹61600.00
अहमदाबाद ₹61600.00
जयपुर ₹61600.00
लखनऊ ₹61600.00