Gold Price Today 5th June 2023: सोने और चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, चेक करें ताजा भाव

व्यापार

सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिल रहा है. MCX पर सोने का भाव करीब 300 रुपए सस्ता हो गया है. 10 ग्राम सोने का भाव 59500 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही. MCX पर सिल्वर भी 200 रुपए सस्ती होकर 71817 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही है.

इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतों में बिकवाली देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1960 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांद भी 24 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रहा है. इसका भाव फिलहाल 23.62 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी जॉब आंकड़ों के चलते बॉन्ड यील्ड में उछाल देखने को मिल रहा है. इससे बुलियन मार्केट पर दबाव देखने को मिल सकती है.

कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने और चांदी की कीमतों में आगे तेज उछाल देखने को मिल सकता है. इसलिए खरीदारी करके चलें.

MCX पर सोने के अगस्त कॉन्ट्रैक्ट पर 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम का टारगेट है. इसे 59050 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 59400 रुपए के लेवल पर खरीदें. इसी तरह चांदी के लिए 72500 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट है. इसके लिए 70500 रुपए का स्टॉपलॉस है.