Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी आई गिरावट, जानिए क्या चल रहे हैं रेट

व्यापार

नई दिल्लीः वायदा बाजार में आज सोने के दाम (Gold Price in Futures Market) में टूट देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त, 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 177 रुपये यानी 0.30 फीसदी की टूट के साथ 59,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में यानी शुक्रवार को अगस्त कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 59,427 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

अक्टूबर 2023 कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट
MCX पर अक्टूबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 154 रुपये यानी 0.26 फीसदी की टूट के साथ 59,631 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 59,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर रहा था.

दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 123 रुपये यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले गोल्ड का रेट 60,123 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
MCX पर सितंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 203 रुपये यानी 0.27 फीसदी की टूट के साथ 73,856 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 74,059 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था.

इसी तरह दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाली चांदी में 191 रुपये यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 75,381 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 75,572 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी.

वैश्विक बाजार में सोने का भाव
कॉमेक्स पर दिसंबर 2023 में डिलीवरी वाले गोल्ड में 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,991.70 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार हो रहा था. स्पॉट मार्केट में गोल्ड में 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 1,954.20 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.

वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत
कॉमेक्स पर सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी में 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. स्पॉट मार्केट में चांदी में 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेडिंग हो रही थी.