Gold price today : वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से उछली चांदी, सोना चढ़ा, जानें- 22 Kt सोने के रेट

व्यापार

Gold price today, 1 November 2022 : वैश्विक बाजारों में आज सर्राफा की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. जिसका असर घरेलू वायदा बाजार में भी देखा जा रहा है. एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा 22 रुपये की मजबूती के साथ 50,344 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है. वहीं, एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 453 रुपये की मजबूती के साथ 58,131 रुपये प्रति किलो पर है.

बता दें, सोमवार को सोना दिसंबर वायदा 50,322 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. एमसीएक्स चांदी दिसंबर वायदा 57,678 रुपये प्रति किलो पर निपटा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 5.22 डॉलर की मजबूती के साथ 1637.65 डॉलर प्रति औंस पर है. हाजिर चांदी 0.22 डॉलर की तेजी के साथ 19.38 डॉलर प्रति औंस पर है.

भारत के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट
गुडरिटर्न्स वेबसाइट पर जारी किए गए भावों के मुताबिक, देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के रेट निम्न प्रकार बोले जा रहे हैं-

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और केरल में 22 कैरेट सोने के रेट 46,590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 22 कैरेट सोने के रेट 46,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं. चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में 22 कैरेट सोने के रेट 47,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं.

चांदी के रेट
मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर और लखनऊ में चांदी के रेट 57,700 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई, केरल, कोयंबटूर, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर में चांदी के रेट 63,000 रुपये प्रति किलो पर हैं.