Gold Silver price : सोना चांदीकी कीमतों में उतार चढ़ाव,जानिए आज का ताजा भाव

व्यापार

सोने या चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आज बाजार खुलते ही सोने चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में 490 रुपए तो चांदी में 2000 रुपए की गिरावट आई है । सराफा बाजार द्वारा जारी सोने चांदी की जारी नई कीमत 22 कैरेट सोने के दाम 61, 500 , 24 कैरेट के दाम 67,080 और 18 ग्राम 50320 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। वही 1 किलो चांदी का भाव 76000 रुपए चल रहा है।नई कीमतों के बाद सोने का भाव 67000 और चांदी के दाम 76500 रुपए के करीब पहुंच गए है।