सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। आज तेजी के साथ खुले। चांदी 76 हजार रुपये और सोना 68,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 249 रुपये की तेजी के साथ 68,580 रुपये के भाव पर खुला। 2 इस समय इसने 68,679 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,580 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। आज 218 रुपये की तेजी के साथ 75,750 रुपये के भाव पर खुला।
