Gold Silver Price : सोने के दामों में भारी उछाल, चांदी 78 हजार के पार…

व्यापार

सोने चांदी के वायदा भाव में आज तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा 70 हजार रुपये की और बढ़ रहे हैं। चांदी 78 हजार रुपये पार कर चुकी है।

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत भी आज तेजी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 163 रुपये की तेजी के साथ 77,189 रुपये के भाव पर खुला। 967 रुपये की तेजी के साथ 78,803 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,170 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 77,189 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।