सोने-चांदी की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. सर्राफा बाजार में बढ़ती मांग के बीच दोनों धातुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं आज भी बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.आज यानी गुरुवार को सोने (22 कैरेट) के दाम 64,075 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 69,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमत 180 रुपये चढ़कर 79,640 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है सोना 0.08 प्रतिशत यानी 55 रुपये चढ़कर 69,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.42 फीसदी यानी 332 रुपये चढ़कर 79,343 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है
