सोने के वायदा भाव की आज शुरुआत सुस्त रही। जबकि चांदी के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 72,500 हजार के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 83,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरम रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 501 रुपये की तेजी के साथ 84,000 रुपये के भाव पर खुला। 97 रुपये की तेजी के साथ 83,596 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 84,000 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 83,358 रुपये के भाव निचला स्तर छू लिया।
